सांसदों के निलंबन के खिलाफ सपा, कांग्रेस का हल्लाबोल, सरकार के खिलाफ किया जमकर विरोध प्रदर्शन

260
सांसदों के निलंबन के खिलाफ सपा, कांग्रेस का हल्लाबोल, सरकार के खिलाफ किया जमकर विरोध प्रदर्शन
सांसदों के निलंबन के खिलाफ सपा, कांग्रेस का हल्लाबोल, सरकार के खिलाफ किया जमकर विरोध प्रदर्शन
kabaadi chacha

कानपुर देहात (उत्तरप्रदेश) |  संसद से विपक्ष के 142 सांसदों के निलबंन के बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इंडिया गठबंधन इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाने का कार्य शुरू कर दिया है. इसी के चलते आज इंडिया गठबंधन के आवाहन पर कांग्रेस और सपा से लेकर गठबंधन की सभी पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौपकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल संसद के दोनों सदनो से विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन किए जाने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आवाहन पर गठबंधन की सभी पार्टियों ने पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतर आई और जमकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए सरकार को घेरने का काम किया

इसी के चलते आज जनपद कानपुर देहात के जिला मुख्यालय में जहां एक ओर सपा ने हल्लाबोल किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने का काम किया है. जिला मुख्यालय में सपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में विरोध मार्च निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद जिला मुख्यालय में धरना देते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

साथ ही सभी निलंबित सांसदो को बहाल करने की मांग की. वहीं कांग्रेसियों ने भी जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष नरेश कटियार के नेतृत्व में जमकर हल्लाबोल किया. साथ ही निलंबन के बहाने सरकार को घेरने का काम किया. वही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

IMG 20240420 WA0009
CG BREAKING - कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज का सुकमा, दंतेवाड़ा दौरा, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक