भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद रज़ा ने समस्त प्रदेश वासियों को दी अंग्रेजी नववर्ष की बधाई

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद रज़ा ने समस्त प्रदेश वासियों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि आने वाला वर्ष सभी नागरिकों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
सैय्यद रज़ा ने कहा कि नया साल केवल कैलेंडर बदलने की तारीख नहीं, बल्कि नए संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे नए साल में आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा, “बीता वर्ष हमें कई खट्टे-मीठे अनुभव देकर गया है। अब हमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ नए वर्ष का स्वागत करना चाहिए। हमारी कामना है कि यह वर्ष छत्तीसगढ़ के विकास की रफ़्तार को और तेज करे और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक खुशहाली पहुंचे।
सैय्यद रज़ा ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण और प्रदेश की प्रगति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।









