अर्जुनी वन परिक्षेत्र में संदिग्ध मांस बिक्री: जांच जारी, फॉरेंसिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा

कसडोल। संवाददाता कसडोल: अर्जुनी वन परिक्षेत्र में पशु मांस की बिक्री को लेकर एक नया मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी ने गाय के मांस को चीतल का मांस बताकर बेचे जाने की शिकायत की थी।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर: मेकाहारा गेट पर नवजात का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

 

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल से मांस का नमूना जब्त किया गया। इस सिलसिले में रेंजर श्री रूपेन्द्र साहू ने बताया कि विभाग को घटनास्थल से चीतल का मांस नहीं मिला। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मांस के सैंपल को आगे जांच के लिए भेजा गया है।इस बीच, क्षेत्र में चर्चा है कि बिना फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आए यह कैसे कहा जा सकता है कि मांस किस जानवर का है। नागरिकों का कहना है कि जांच की निष्पक्षता और प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए।वन विभाग ने अश्वासन दिया है कि जैसे ही फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त होगी, पूरे मामले की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। क्षेत्रीय निवासियों और समाज के जिम्मेदार लोगों की नजर अब जांच प्रक्रिया और आगे की कार्रवाई पर टिकी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles