LIVE UPDATE

कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

राजनांदगांव। शहर के एक कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 11वीं कक्षा में अध्‍ययनरत नाबालिग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने क्‍लास में एक सवाल पूछा था। उसे समझाते हुए शिक्षक ने उसे यहां-वहां छूना शुरु कर दिया।

हरकतों को भांपते ही छात्रा ने विरोध किया और वहां से चली गई। उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने एक्‍शन लेते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles