रायपुर के रिटेल परिदृश्य में ‘द अरविंद स्टोर’ का भव्य प्रवेश पंडरी में अत्याधुनिक फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन

रायपुर। भारत के प्रमुख फैशन रिटेल ब्रांड ‘द अरविंद स्टोर’ ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रणनीतिक व्यापारिक केंद्र, पंडरी में अपने नए फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च के साथ अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर लिया है। स्टाइल, भव्यता और आध्यात्मिकता के संगम के बीच, ओल्ड अमर प्रोविजन स्टोर एक्सिस बैंक के सम्मुख, बस स्टैंड रोड, पंडरी स्थित स्टोर का विधिवत उद्घाटन सदानी दरबार के प्रतिष्ठित पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री युधिष्ठिर महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री चेतन तारवानी एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यवसायियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। महाराज जी ने स्टोर का अवलोकन किया और प्रबंधन को उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

फैशन और शिल्प कौशल का नया केंद्र
यह नया स्टोर आधुनिक पुरुषों की बदलती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यहाँ प्रीमियम रेडी-टू-वियर ब्रांड AD के साथ-साथ अरविंद के सिग्नेचर फैब्रिक्स की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। लक्जरी सेगमेंट में रुचि रखने वाले ग्राहकों के लिए Primante (इटालियन फैब्रिक), प्रीमियम लिनन और सुपीरियर कॉटन के बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। स्टोर की मुख्य विशेषता इसकी ‘बस्पोक’ (Bespoke) कस्टमाइजेशन सेवा है, जो ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत पसंद और सटीक फिटिंग के अनुसार परिधान सिलवाने की सुविधा प्रदान करती है।

स्टोर के संचालक श्री वासुदेव झामनानी ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य रायपुर के ग्राहकों को एक ही छत के नीचे वैश्विक स्तर का फैशन अनुभव प्रदान करना है। उद्घाटन के उत्सव को साझा करने के लिए हमने दो विशेष सौगातें पेश की हैं।”

रेडी-मेड कलेक्शन: AD मर्चेंडाइज पर 50% तक की विशेष छूट तथा ₹11,999 की फैब्रिक खरीद पर ग्राहक मात्र ₹399 में एक प्रीमियम केबिन-साइज़ ट्रॉली बैग प्राप्त कर सकते हैं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles