कन्या, तुला और कुंभ समेत कई राशियों के लिए दिन रहेगा बढ़िया. जानें आज का राशिफल

11975
aaj ka rashifal
aaj ka rashifal
kabaadi chacha

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेष राशि (Aries): अनवरत लाभ जारी है. मन खुशहाल है. संतान पक्ष आज्ञा का पालन कर रही है. यात्रा में लाभ चल रहा है. स्वास्थ्य ठीक और प्रेम की स्थिति काफी अच्छी है. उपाय- पीली वस्तु पास रखें. सूर्यदेव को जल दें.

वृषभ राशि (Taurus): योजनाएं फलीभूत हो रही हैं. कोर्ट-कचहरी में विजय हो रही है. राजनैतिक, व्यवसायिक लाभ हो रहा है. नौकरी में अच्छी स्थिति है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम की स्थिति अच्छी है. उपाय- पीली वस्तु का दान करें.

मिथुन राशि (Gemini): भाग्य साथ दे रहा है. रुके हुए काम धीरे-धीरे होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर, व्यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है. उपाय- भगवान विष्णु की अराधना करें. नीली वस्तु पास रखें.

कर्क राशि (Cancer): जोखिम बना हुआ है. किसी तरह का कोई रिस्क न लें. परिस्थितियां प्रतिकूल है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. उपाय- नीली वस्तु का दान करें. शनिदेव की अराधना करें.

सिंह राशि (Leo): खुशियां बनी हुई हैं. एन्ज्वाय कर रहे हैं. रंगीन सा दिन बना हुआ है. छुट्टी सा महसूस कर रहे हैं. स्वास्थ्य बेहतर, प्रेम मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहतर समय है. उपाय- पीली वस्तु का दान करें. भगवान विष्णु की अराधना करें.

कन्या राशि (Virgo): जीवन आनंदित है. शत्रु पक्ष मित्रवत है. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति हो रही है. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार अद्भुत है. उपाय- पीली वस्तु का दान करें.

दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल

तुला राशि (Libra): बच्चों की सेहत में सुधार हो रहा है. मन प्रफुल्लित है. नवप्रेम का आगमन हो रहा है. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार अच्छा है. उपाय- पीली वस्तु का दान करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो रही है. घर में पूजा-पाठ या कोई शुभ आयोजन हो सकता है. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत बढ़िया है. बच्चों की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. उपाय- पीली वस्तु पास रखें.

धनु (Sagittarius): कार्यों को प्रारम्भ करने के लिए अच्छा समय है. स्वास्थ्य मध्यम लेकिन प्रेम, व्यापार पूरा-पूरा साथ देगा. उपाय- पीली वस्तु पास रखें.

मकर राशि (Capricorn): धनागमन होगा. कौटुम्बिक सुख मिलेगा. स्वास्थ्य मध्यम है लेकिन कोई खराबी नहीं है. प्रेम, व्यापार की स्थिति अच्छी दिख रही है. उपाय- शनिदेव की अराधना करते रहें.

कुंभ राशि (Aquarius): जीवन आनंदित है. रोग से छुटकारा मिल सकता है. सौम्यता और सुकुमारता बढ़ रही है. समाज में सराहे जा रहे हैं. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अद्भुत है. उपाय- भगवान शिव की अराधना करते रहें.

मीन राशि (Pisces): शारीरिक कमजोरी के शिकार होंगे. प्रेम में दूरी रहेगी. थोड़ा व्यवसायिक नुकसान हो सकता है. व्यापार मध्यम रहेगा. सब पर ध्यान दें. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार पर ध्यान देकर चलें. उपाय- भगवान शिव की शरण में बने रहें, उनका अभिषेक करें, अच्छा होगा.

IMG 20240420 WA0009