LIVE UPDATE

12वी पास छात्र संस्कार हॉस्पिटल कटगी के संचालक एवं बिना डिग्री के इलाज करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

चंदन जायसवाल कसडोल

कसडोल,वैध योग्यता एवं अधिकारिता के बिना लापरवाही पूर्वक इलाज करने से महिला की मृत्यु मामले में 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मामले में संस्कार हॉस्पिटल कटगी के संचालक एवं बिना डिग्री के इलाज करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार संस्कार अस्पताल कटगी में आरोपी दुखित साहू द्वारा केवल 12वीं पास होकर, बिना वैध डिग्री के ही किया जा रहा था लोगों का इलाज संस्कार हॉस्पिटल के संचालक आरोपी जोहित राम साहू द्वारा पंजीकृत डॉक्टर की नियुक्ति न कर किया जा रहा था अस्पताल का संचालन मामले में अन्य आरोपी है, फरार जिसकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश मर्ग क्रमांक 32/2025 मृतिका अंजू प्रजापति के प्रकरण की जांच एवं पूछताछ पर यह पाया गया कि मृतिका अंजू प्रजापति गर्भवती थी, जिसे दिनांक 08.06.2025 के शाम करीबन 06:00 बजे प्रसव पीडा प्रारंभ होने पर आरोपिया रिटायर्ड नर्स के पास लेकर आए थे, जहां पर आरोपिया द्वारा मृतिका का लापरवाही पूर्वक डिलीवरी कर दिया गया, जहां बच्चा मृत पैदा हुआ। इस दौरान मृतिका को अत्यधिक रक्त स्राव होने लगा, जिसे आरोपिया द्वारा उचित उपचार का संस्थान ना बताते हुए संस्कार हॉस्पिटल कटगी ले जाने हेतु बताया गया। मृतिका को संस्कार हॉस्पिटल कटगी लाने पर आरोपी दुखित साहू द्वारा मृतिका को अस्पताल में 02 घंटे भर्ती कर लापरवाही पूर्वक इलाज किया गया।जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतिका को जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाने को कहा गया। जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाने के दौरान चेक करने पर मृतिका की मृत्यु होना घोषित किया गया।

प्रकरण में दिनांक 14.12.2025 को प्रार्थी दुर्गेश पटेल निवासी ग्राम कुम्हारी की रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्र. 273/2025 धारा 105,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया,जिसमें यह पाया गया कि मृतिका अंजू प्रजापति का डिलीवरी के दौरान लापरवाही पूर्वक इलाज करते हुए उसका अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। तत्पश्चात संस्कार हॉस्पिटल कटगी में आरोपी दुखित साहू द्वारा केवल 12वीं पास होते हुए भी इलाज के संबंध में कोई विधि संबद्ध दस्तावेज नहीं होने के बावजूद मृतिका का इलाज किया गया, जिससे मृतिका अंजू प्रजापति की मृत्यु* हो गई एवं संस्कार हॉस्पिटल के संचालक जोहित राम साहू एवं अन्य द्वारा पंजीकृत डॉक्टर की नियुक्ति नहीं कर, हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था।

प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी जोहित साहू एवं दुखीत राम साहू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मृतिका अंजू प्रजापति का लापरवाही पूर्वक इलाज करना स्वीकार किया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 14.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है

आरोपियों के नाम-

1. जोहित राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बिल्हा जिला बिलासपुर
2. दुखीतराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर

Related Articles