रायपुर के खाली प्लॉट में मिली लाश का खौफनाक सच: दुर्ग में प्रेमिका का कत्ल, बाइक पर शव लाकर फेंका, खुला 60 लाख की चोरी का राज़, प्रेमी गिरफ्तार



रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री और दर्जनों चोरियों की गुत्थी को एक साथ सुलझाया है। न्यू राजेंद्र नगर इलाके में एक खाली प्लॉट में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी और शातिर चोर हरीश पटेल को प्रयागराज (यूपी) से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने न केवल हत्या का जुर्म कबूल किया, बल्कि अपने साथियों के साथ रायपुर के कई इलाकों में की गई चोरियों का भी खुलासा किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 400 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और नकदी सहित कुल 60 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
दुर्ग में कत्ल, रायपुर में फेंकी लाश
पुलिस के अनुसार, 22 नवंबर को अमलीडीह में एक युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान काशीराम नगर निवासी के रूप में हुई। जांच में पता चला कि मृतिका आखिरी बार हरीश पटेल के साथ देखी गई थी। पूछताछ में हरीश ने बताया कि वह मृतिका का प्रेमी था। 19 नवंबर को उसने युवती को दुर्ग के एक होटल में बुलाया, जहां विवाद होने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को बाइक पर लादकर दुर्ग से रायपुर लाए और अमलीडीह में फेंक दिया।
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी में छिपते रहे। पुलिस की साइबर और एंटी क्राइम यूनिट ने आखिरकार मुख्य आरोपी हरीश पटेल (23) को प्रयागराज से दबोच लिया। उसके साथ अरविंद नेताम (26) और उषा राठौर (28) को भी गिरफ्तार किया गया है।
चोरी का ‘मास्टरमाइंड’ निकला कातिल हत्या के आरोपी हरीश पटेल ने पूछताछ में विधानसभा, डीडी नगर और मुजगहन थाना क्षेत्रों के सूने मकानों में लगभग एक दर्जन चोरियां करने की बात कबूली। उसने चोरी के जेवरात और नकदी से ही अपनी फरारी काटी। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद किया है। मामले में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।








