दिसंबर माह शुरू हो गई है अगर जल्दी एक्जाम की तैयारी करना चाहते है तो ये ख़बर आपके लिए है

199
क्जाम की तैयारी करना चाहते
क्जाम की तैयारी करना चाहते

दिसंबर का महीना शुरू होते ही बोर्ड एक्जाम के स्टूडेंट पर पढ़ाई का प्रेशर बढ़ जाता है। अगर अभी तक सिलेबस को ठीक से तैयार करना शुरू नहीं किया और पढ़ने में मन नहीं लग रहा एक्जाम, टेस्ट चीजों में दिक्कतों का सामना करे तो उन्हें कुछ खास टिप्स पता होनी बेहद जरूरी है. इन टिप्स को अपनाने के बाद कोई भी व्यक्ति इस दिक्कत को खुद से दूर कर सकता है. आइये जानते हैं क्या है वो खास टिप्स जो हर पढ़ी हुई चीज को आसानी से याद रखने में आपकी मदद करेंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ध्यान बंटाने वाली चीजों से दूर रहे-

बच्चे अगर एक्जाम में सफलता पाना चाहते हैं तो उन्हें माइंडफुल तरीकों से पढ़ना होगा। सोशल मीडिया फ्रेंड, इंटरनेट और चैटिंग ना करके। केवल पढ़ाई पर फोकस करें। इससे ज्यादा जल्दी टॉपिक याद होंगे और आप जल्दी से जल्दी एक्जाम की तैयारी कर पाएंगे।

नोट्स खुद बनाएं
कई बार जब समय कम होता है तो स्टूडेंट्स अपने क्लासमेट के ही नोट्स की फोटोकॉपी करवा लेते हैं. ये बेहद गलत तरीका है. दूसरों के नोट्स पढ़ने में वक्त भी ज्यादा लगता है और कई बार समझ में भी कम आता है. इसलिए अगर खुद से नोट्स बनाये जाएंगे तो अच्छा होगा. नोट्स बनाते समय से ही लगभग सब याद रहेगा.

ग्रुप स्टडी करें
अगर आपको या आपके दोस्तों को एकसाथ बैठकर पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं है तो ग्रुप डिस्कशन एक बेहतरीन तरीका है अच्छा पढ़ने और सबकुछ याद रखने का. ग्रुप डिस्कशन में जब चर्चा करते समय दूसरा अपने पॉइंट्स रखता है तो डिस्कस की गई बातें ज्यादा याद भी रहती हैं.

शासकीय स्कूलों में राजनेताओं की फ़ोटो सप्लाई में हो रहा है करोड़ो का भ्रष्टाचार-उत्तम जायसवाल प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

 

एकांत में बैठे-

ये तो सभी बच्चे जानते हैं कि एकांत में बैठकर पढ़ाई करना ही बेहतर है। अगर आप किसी ऐसी जगह बैठेंगे जहां पर बार-बार घरवाले आ-जा रहे हैं तो पढ़ाई पर फोकस करने में दिक्कत होगी।

क्विज है जरूरी-

बच्चे को बोलें कि जब भी वो पढ़ाई करें तो कुछ क्विज टाइप के सवालों के जवाब देने की कोशिश करें। जितनी पढ़ाई की है उसमे से किसी भी टॉपिक पर पूछकर सही जवाब दें। इससे पूरे टॉपिक पर पकड़ बनी रहेगी और हर छोटे टॉपिक भी याद रहेंगे। प्रोडक्टिव स्टडी करें- हर बार नए टॉपिक को पढ़ कर याद करने की कोशिश करें। इससे मेमोरी में चीजें याद रखने में आसानी होगी और सारे सब्जेक्ट पर पकड़ बनेगी। किसी एक्सपर्ट या प्रोफेशनल की मदद लें और सब्जेक्ट को याद करें।