इस माह लगने जा रहा है साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानें तारीख और सूतक के बारे में.

550
surya grahan 2023
surya grahan 2023

इस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें से 2 ग्रहण पहले ही लग चुके हैं. पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल में लगा था और पहला चंद्र ग्रहण मई के महीने में देखा गया था. अब अक्टूबर के महीने में साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भी इसी महीने में लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण की बात करें तो यह तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. जानिए अक्टूबर में किस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा, यह किस प्रकार का होगा, भारत से दिखेगा या नहीं और इसके सूतक काल के बारे में.

इस महीने 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. जब वलयाकार सूर्य ग्रहण लगता है तो चंद्रमा पृथ्वी से अपनी सामान्य दूरी से दूर होता है जिस चलते यह सूर्य से छोटा नजर आता है और ग्रहण लगने पर ऐसा प्रतीत होता कि आसमान में रिंग ऑफ फायर यानी आग की रिंग बनी हुई है. इस चलते इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहा जा रहा है.

अक्टूबर में दिखने वाले इस सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा. यह ग्रहण मुख्यरूप से अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका से देखा जा सकता है. इस ग्रहण को कुछ हिस्सों में पूरी तरह देखा जा सकेगा तो कुछ में इसका कुछ हिस्सा ही नजर आएगा. इसे देखने के लिए उपकरणों जैसे टेलिस्कोप की जरूरत भी पड़ सकती है.

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लिया भारत के संविधान का सपथ - नीरज पांडे

ग्रहण से कई तरह की धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. धार्मिक विश्वासों के अनुसार ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस चलते ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से ही सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो जाता है जिसमें बहुत से कामों को करने की मनाही होती है. इस दौरान कुछ बातों का ध्यान में रखने के लिए कहा जाता है. सूतक काल तब लगता है जब ग्रहण दिखाई देता है. भारत से ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा इस चलते भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

सूर्य ग्रहण के बाद अक्टूबर के ही महीने में साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा जोकि इस साल का आखिरी ग्रहण भी होगा. यह चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात लगेगा. इस ग्रहण को भारत से देखा जा सकता है और इसका समय 1:06 एएम से दिखना शुरू होगा और 2:22 एएम होगा.