CG में कॉन्ट्रेक्ट किलिंग : ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमिका ने ही पूर्व पति संग मिलकर दी थी प्रेमी की हत्या की सुपारी, 4 गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में हुए एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मात्र 36 घंटों के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में मृतक की प्रेमिका ने ही अपने पूर्व पति के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। हत्या के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका, उसके पूर्व पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – CG News : गौवंश तस्करी के मामले में ट्रक राजसात

क्या है पूरा मामला?

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को सूचक मनीष शर्मा ने बांकीमोंगरा पुलिस को सूचना दी कि मोंगरा बस्ती भाठा में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिस पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की पहचान अश्वनी पाठक के रूप में की। मृतक के गले, कंधे और पीठ पर बेरहमी से वार किए गए थे। घटनास्थल से शराब की बोतल, मूंग दाल का पैकेट और एक बैग बरामद हुआ, जो जांच में अहम कड़ी साबित हुए।

36 घंटे में सुलझी गुत्थी

हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने सीएसपी दर्री श्री विमल पाठक (IPS) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली, जिसके बाद शक की सुई मृतक की प्रेमिका अंजू पाठक की ओर घूमी।

प्रेमिका और पूर्व पति ने रची थी साजिश

पुलिस ने जब अंजू पाठक और उसके पूर्व पति रंजीत सिंह मेहरा से कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ही अश्वनी पाठक की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने एकलव्य यादव उर्फ सिट्टू और अजय चौहान को 1 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। रंजीत ने दोनों हत्यारों को 4,300 रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

अंजू पाठक (मृतक की प्रेमिका)

रंजीत सिंह मेहरा (अंजू का पूर्व पति)

एकलव्य यादव उर्फ सिट्टू (कॉन्ट्रैक्ट किलर)

अजय चौहान (कॉन्ट्रैक्ट किलर)

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए जांच टीम की सराहना की है। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

Related Articles