कसडोल: दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचा

कसडोल। कसडोल पुलिस ने ग्राम मोतीपुर में हुए दिनदहाड़े चोरी के एक मामले को 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवर और नकदी समेत कुल 32,000 रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी से चोरी का शत-प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया अमृत बाई केंवट निवासी ग्राम मोतीपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 21.11.2025 को सुबह वह काम करने खेत गए हुई थी, इस दौरान घर में कोई नहीं था। जब वह 02 घंटे बाद घर वापस आई तो देखी, कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा अलमारी में रखे सोने चांदी का जेवर एवं नगदी रकम सहित कुल ₹32,000 का सामान किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिनकी रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 688/2025 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा जांच कार्रवाई प्रारंभ किया गया। साथ ही प्रार्थिया के घर के आस-पास निवासरत लोगों एवं ग्रामीणों से भी विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा प्रार्थिया के घर के आसपास संदिग्ध रूप से घूमने वाले जिला जांजगीर चांपा निवासी संदेही आरोपी विमल कौशिक को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया के मकान को सूना पाकर, उसके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ते हुए चांदी का जेवर एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से चांदी का जेवर, नगदी रकम ₹2200 सहित चोरी का सारा सामान बरामद किया गया तथा पुलिस को चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में सफलता* मिली है। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 22.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी– विमल कौशिक उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तिलाई थाना सिटी कोतवाली जांजगीर जिला जांजगीर चांपा









