1 अगस्त से बदलेंगे ये बड़े नियम, UPI से लेकर LPG सिलेंडर तक, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर?

New Rules from 1st August: आज अगस्त महीने की पहली तारीख है और हर महीने की तरह इस बार भी कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आपके दैनिक जीवन और आपकी जेब पर असर डालेंगे। यूपीआई पेमेंट, एलपीजी सिलेंडर की कीमत, और बैंकिंग से जुड़े कई नियम आज से लागू हो गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन सभी बदलावों के बारे में।

ये भी पढ़ें –खतरनाक वॉटरफॉल में युवकों की मस्ती पर पुलिस की पैनी नजर, सतर्कता और जिम्मेदारी का संदेश जारी

UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़े बदलाव

अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं तो यह बदलाव आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है:

बैलेंस चेक की सीमा: अब आप एक दिन में अपने बैंक खाते का बैलेंस सिर्फ 50 बार ही चेक कर पाएंगे।

बैंक खातों की सूची: यूपीआई ऐप में लिंक किए गए बैंक खातों की सूची देखने की सीमा भी अब एक दिन में 25 बार कर दी गई है।

ऑटोपे का नया समय: म्यूचुअल फंड एसआईपी, ओटीटी सब्सक्रिप्शन या अन्य किस्तों के लिए होने वाले ऑटोपे ट्रांजैक्शन अब केवल ऑफ-पीक यानी गैर-व्यस्त समय में ही प्रोसेस होंगे। यह समय सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद होगा।

रिसीवर का नाम दिखेगा: अब किसी को भी पैसे भेजते समय आपको रकम प्राप्त करने वाले का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई देगा, जिससे गलत ट्रांजैक्शन की आशंका कम होगी। अगर आपका यूपीआई भुगतान असफल हो जाता है, तो अब उसका स्टेटस जानने के लिए आपको केवल तीन मौके मिलेंगे। साथ ही, हर कोशिश के बीच आपको 90 सेकंड का इंतजार करना होगा।

ये सभी बदलाव आज से लागू हो गए हैं, इसलिए इन नियमों की जानकारी रखना आपके लिए बेहद जरूरी और फायदेमंद साबित हो सकता है।

कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहत दी है।

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कटौती की गई है।

नई कीमतें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं। दिल्ली में अब यह सिलेंडर ₹1665.00 की जगह ₹1631.50 में मिलेगा।

हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।

बैंकिंग संशोधन कानून आज से लागू

बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधान आज, 1 अगस्त से प्रभावी हो गए हैं। इस कानून का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग प्रशासन में सुधार करना और जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करना है। इसके तहत अब सरकारी बैंक बिना दावे वाले शेयरों और ब्याज की राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में ट्रांसफर कर सकेंगे।

अमेरिका का नया टैरिफ अब 7 अगस्त से होगा लागू

अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला अब 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से लागू किया जाएगा। इस फैसले के बाद भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले ज्यादातर उत्पाद महंगे हो जाएंगे। इससे भारतीय निर्यातकों को झटका लग सकता है, क्योंकि अमेरिकी ग्राहक दूसरे देशों के सस्ते उत्पादों को प्राथमिकता दे सकते हैं।

मार्केट रेपो के कारोबारी घंटे बढ़े

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो के लिए कारोबारी समय एक घंटा बढ़ा दिया है। अब इन परिचालनों के लिए नया कारोबारी समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का होगा।

Related Articles