इस तूफानी खिलाड़ी का T20 सीरीज के लिए नहीं हुआ सेलेक्शन, पूर्व क्रिकेटर ने कह दी ये बात…

440

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा  ने अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को नहीं चुने जाने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चाहर को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भारत की टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में फिलहाल तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जिसमें अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान का समावेश है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की अफगानिस्तान सीरीज के लिए चयनित टीम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि केवल तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया गया है. यहां अर्शदीप, मुकेश और आवेश हैं. चाहर को भी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20I Series) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वह नहीं गए क्योंकि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं थी. उनके पिता की तबीयत अब बेहतर है. मुझे यकीन है कि वह उपलब्ध होना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए चाहर को भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह प्रोटियाज दौरे पर नहीं गए थे.

चोपड़ा ने कहा कि मैंने उसे फोन नहीं किया है, शायद मुझे करना चाहिए. लेकिन वह टीम में क्यों नहीं है? मैं समझ सकता हूं कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह वहां नहीं होंगे, लेकिन मैं थोड़ा हैरान हूं कि चाहर वहां नहीं हैं. मेरी राय में, अगर चाहर उपलब्ध थे, तो उनका नाम वहां होना चाहिए था. दाएं हाथ के इस मध्य गति के गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं. उन्होंने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2019 में वीसीए मैदान, जामठा, नागपुर में महज सात रन खर्च कर छह विकेट लिए थे. इस मैच में उन्होंने हैट्रिक विकेट भी चटकाए थे.

IMG 20240420 WA0009
प्रभु यीशु मसीह ने प्रेम और सद्भाव का रास्ता दिखाया, विकास का मूलमंत्र भी यही है : भूपेश बघेल