लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार 2 नहीं 4 महिलाओं को करेगी खड़ा , अलका लांबा ने प्रेसवार्ता में कही ये बात.

208
kabaadi chacha

रायपुर | महिला  कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आई हुई है. इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का हमें सौभाग्य भी मिला. छत्तीसगढ़ में मैं कल भी रहूंगी. इसके बाद परसो रांची जाऊंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए बताया  कि कुल 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में यात्रा चलेगी. प्रदेश के 7 जिलों से यात्रा गुजरेगी. असम पहुंचते ही विवाद की स्थिति भाजपा ने पैदा करने की कोशिश की, राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया. इस दौरान छात्रों से भी मिलने नही दिया गया फिर छात्र खुद बाहर आकर राहुल गांधी से मिले. असम के लोगों का धन्यवाद. 8 दिन की यात्रा में उनका सहयोग मिला. असम की जनता के दम पर असम में यात्रा सम्पन्न हुई.

राहुल गांधी की यात्रा का 5 स्तंभ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यात्रा के 5 स्तंभ है. जिसमें युवा, भागीदारी, नारी, किसान और श्रमिक न्याय है.  न्याय का हक मिलने तक राहुल की यात्रा चलेगी. महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पीसी में पोस्टर दिखाई जिसमें पोस्टर में भाजपा नेताओं की तस्वीर थी. जिस पर लाम्बा ने आरोप लगाया कि ये सभी दुष्कर्म के आरोपी हैं इन पर कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है. जिस पर पीएम मोदी भी चुप्पी साधे हैं.

वहीं लांबा ने कहा कि इंडिया अलायंस बनने से भाजपा बौखलाई हुई है. हमारे दो सहयोगी शिवसेना और एनसीपी को दो फाड़ में बांट दिया. ये जिन्हें भ्रष्ट बता रहे थे आज वे मंत्री बने बैठे हैं. ईडी लगातार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही राहुल गांधी से भी 55 घण्टे पूछताछ हुई थी.लेकिन कांग्रेस डरी नहीं है. ईडी, सीबीआई, आईटी के माध्यम से परेशान करने की कोशिश की गई. छत्तीसगढ़ में भी ईडी चुनाव से पहले पहुंची जहां चुनाव हो रहे वहां ईडी पहुंच रही.. वहीं आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव में नारी के सम्मान में चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में महिलाओं को शामिल होने की अपील की गई.

IMG 20240420 WA0009
जब मुख्यमंत्री ने अपने बाल सखा को लगाया गले