कसडोल महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

499
वृक्षारोपण
वृक्षारोपण

(चंदन जायसवाल, संवाददाता कसडोल)
कसडोल। दिनांक 15 सितम्बर को स्व. दौलत राम शर्मा स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस अवसर पर रास्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व्ही टंडन साथ ही ( N. S. S.) इकाई के सोयम सेवक सूरज यादव, चन्दन जायसवाल, निशा जायसवाल नेहा, रितिक, अल्का, गोमती, मीनाक्षी, बालमुकुंद, दीनानाथ आदि वालेंटियर्स उपस्थित रहे।       

Prince Fitness Raipur
आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते गुढ़ियारी गोगांव स्थित महामाया ट्रडर्स का संचालक आकाश अग्रवाल गिरफ्तार