(चंदन जायसवाल, संवाददाता कसडोल)
कसडोल। दिनांक 15 सितम्बर को स्व. दौलत राम शर्मा स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर रास्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व्ही टंडन साथ ही ( N. S. S.) इकाई के सोयम सेवक सूरज यादव, चन्दन जायसवाल, निशा जायसवाल नेहा, रितिक, अल्का, गोमती, मीनाक्षी, बालमुकुंद, दीनानाथ आदि वालेंटियर्स उपस्थित रहे।
