ट्राई करें चने की दाल का हलवा…

288
4 10 14
4 10 14
kabaadi chacha

खाने के बाद लोगों को मीठा खाने का मन करता है। ऐसे में घर पर हलवा फटाफट तैयार किया जा सकता है। हलवा कई चीजों से तैयार किया जाता है। कुछ लोग सूजी-बेसन का हलवा बनाते हैं तो वहीं कुछ लोग आलू-लौकी से हलवा तैयार करते हैं। सर्दियों के मौसम में मूंग दाल का हलवा कई जगहों पर मिलने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी चने की दाल का हलवा खाया है? नहीं, तो यहां जानिए इस हलवे को बनाने का तरीका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चने दाल का हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए-  

400 ग्राम चना दाल
4 कप दूध
2 कप चीनी
120 ग्राम घी
करीब 20 से 30 काजू
करीब 20 से 30 बादाम
एक मुट्ठी पिस्ता
12 से 15 इलायची

कैसे बनाएं हलवा 

चने दाल का हलवा बनाने के लिए दाल को रात भर के लिए भिगो दें। फिर अगली सुबह छन्नी से इसे छान लें और इसके पानी को अलग होने दें। दाल को कुछ देर के लिए छन्नी में ही रहने दें। दाल का पानी जब पूरी तरह से निकल जाए तो इस एक कपड़े में रखें और कुछ देर के लिए पानी को सूखने दें। जब तक दाल सूख रही है तब तक पैन में घी गर्म करें। अब इसमें दाल डालें और इसका रंग बदलने तक अच्छे से सेक लें। फिर दाल को प्लेट में निकाले। जब दाल ठंडी हो जाए तो इसे मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें। अब दूध में शक्कर डाल कर इसे उबाल  लें। अच्छी तरह से उबाल आ जाने के बाद पिसी हुई दाल इसमें डालें। अब इसे अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें। जब तक मेवा को इलायची के साथ पीस लें। अब जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो इसमें मेवा पाउडर मिला दें। हलवा तैयार है। आप इसे कुछ मेवा के साथ गार्निंश कर सकते हैं।

IMG 20240420 WA0009
BREAKING NEWS:-मदिरा प्रेमी हो जाए सावधान 29 मार्च को नहीं मिलेगी मदिरा कलेक्टर ने जारी किया आदेश