ई-रिक्शा में गांजा तस्करी, 3 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा में गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा ई-रिक्शा जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – रायपुर में गर्भवती नवविवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 12 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा स्थित पीएस सिटी रोड के किनारे एक ई-रिक्शा में दो व्यक्ति गांजा लेकर उसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई।
टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए ई-रिक्शा (क्रमांक सीजी-04 पीटी-0910) को चिन्हांकित किया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान शिवा नेताम उर्फ बब्बन (36) निवासी मटकोड़वा पारा, डीडी नगर और प्रहलाद देवांगन (28) निवासी अयोध्या नगर, चंगोराभाठा के रूप में बताई। जब टीम ने उनके पास रखे तीन बैगों की तलाशी ली, तो उनमें गांजा भरा हुआ मिला।

पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 30,000 रुपये) और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा (कीमत लगभग 1,20,000 रुपये) जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 336/25 के तहत नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशा मुक्त रायपुर” अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है।

