सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाते दो आरोपी गिरफ्तार

170
kabaadi chacha
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारिया, ए.सी.सी.यू. को अवैध कारोबार करने वाले लोगो के संबंध मे पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो द्वारा इस संबंध मे सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमो से भी सूचना संकलन एकत्रित किये जा रहे है।
इसी क्रम मे थाना मंदिर हसौद पुलिस को दिनांक 12.01.2024 को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम नवागांव ओवर ब्रिज के पास महेश्वर सोनवानी द्वारा सट्टा पट्टी लिखिकर रूपये पैसे का दांव लगवाकर हारजीत का जुआ खिलवा रहा है कि सूचना पर सउनि. विनोद सिंह द्वारा हमराह स्टाफ आरक्षक 1805 दिनेश झा के साथ जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी महेश्वर सोनवानी पिता चुम्मन सोनवानी उम्र 22 वर्ष ग्राम नवागांव थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को अवैध रूप मे सट्टा पट्टी लिखिकर रूपये पैसे का दांव लगवाकर हारजीत का जुआ खिलाते पकडकर आरोपी से 04 नग सट्टा पट्टी पर्ची एवं नगदी रकम 350 रूपये जप्त कर किया गया। इसी प्रकार दिनांक 12.01.2024 को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम सेरीखेडी रंगमंच के पास ईशांत घृतलहरे द्वारा सट्टा पट्टी लिखिकर रूपये पैसे का दांव लगवाकर हारजीत का जुआ खिलवा रहा है कि सूचना पर सउनि. विनोद सिंह द्वारा हमराह स्टाफ आरक्षक 1805 दिनेश झा के साथ जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी ईंशांत घृतलहरे पिता ईश्वर घृतलहरे उम्र 22 वर्ष साकिन सेरीखेडी रावणभांठा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को अवैध रूप मे सट्टा पट्टी लिखिकर रूपये पैसे का दांव लगवाकर हारजीत का जुआ खिलाते पकडकर आरोपी से 04 नग सट्टा पट्टी पर्ची एवं नगदी रकम 400 रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूध्द 6 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड मे जेल भेजा गया।
IMG 20240420 WA0009
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने ठोल नगाड़ों सहित मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया