वेलोसिटी 6 एस कप का भव्य हुआ समापन, सर्वा की टीम रही विजेता, कुल 32 टीमों ने लिया भाग, स्टार लाईन स्पोर्ट्स क्लब रही मुख्य भूमिका



चंदन जायसवाल कसडोल
कसडोल। विगत 6 दिनों से नगर के पीएम श्री आत्मानन्द स्कूल परिसर में आयोजित सिक्स ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता वेलोसिटी 6 एस कप कसडोल का समापन शनिवार को सम्पन्न हुआ। आपको बता दे कि इस दौरान तकरीबन 32 टीमें क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शामिल हुई।जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शनिवार को खेलें गए क्रिकेट मैच में सर्वा और लाहोद की टीम फाइनल में पहुँची थी जिसमें टॉस जीतकर सर्वा की टीम ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुऐ लाहोद की टीम ने विपक्षी टीम सर्वा को 78 रनों का टारगेट दिया।जिसमें सर्वा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की। जिसपर समिति के द्वारा प्रथम पुरस्कार 51 हजार नवीन मिश्रा, द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार नवीन मिश्रा, तृतीय पुरुस्कार 15 हजार प्रेमलता वैष्णव एवं चतुर्थ पुरुस्कार 10 हजार डॉ सुदीप मानिकपुरी द्वारा दिया गया।उल्लेखनीय है कि मैच में मैन ऑफ द मैच गोलू, मैन ऑफ द सीरीज साइकिल का पुरस्कार समीर कुमार सायतोड़े रहें। कार्यक्रम के अंतिम दौर पर सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते,एवं प्रदेश मंत्री भाजयुमो मोरध्वज पैकरा भी पहुँचे। इस दौरान स्टार लाईन स्पोर्ट्स क्लब के राघवेंद्र राव ने मौजूद सांसद श्री कुलस्ते को खेलों इंडिया के तहत सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड की स्वीकृति राशि 6 करोड़ को अविलंब कराने का आग्रह किया। जिसपर सांसद ने जल्द स्वीकृति कराने की बात कही।
इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर नवीन मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नपा उपाध्यक्ष डॉ सुदीप दास मानिकपुरी सहित पार्षद भानु प्रताप साहू, पुनेश्वर नाथ मिश्रा, भगवती साहू, सुंदर साहू, नीरज साहू, संतोष भारती, दशरथ पैकरा, नगर साहू संघ अध्यक्ष गुनिराम साहू, युवा नेता प्रशांत जायसवाल, भाजपा मण्डल महामंत्री अनिल श्रीवास, साहू संगठन सचिव पुष्पेंद्र साहू सहित स्टार लाईन स्पोर्ट्स क्लब की आयोजक टीम में मुख्य रूप से ऋत्विक मिश्रा, आलोक मिश्रा, राघवेंद्र राव पवार, कुलदीपक कश्यप, संतोष साहू, संतोष वर्मा, कमलेश कश्यप, मनोज पात्रे, गुड्डा जायसवाल, बल्लू राव, प्रवीण साहू, शैलेंद्र राव पवार, पुरन साहू रहें।










