भाठागांव शराब दुकान हटाने ज्ञापन – कन्हैया

रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाठागांव स्थित देशी-विदेशी शराब दुकानों और अहातों को बंद करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला आबकारी आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जनहित से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर चर्चा के बाद जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश शर्मा ने आश्वस्त किया कि अगले महीने भाठागांव रिंग रोड स्थित शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए नए स्थान का टेंडर जारी किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जनता उद्वेलित, मुख्य मार्ग पर बना रहता है डर का माहौल । प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड और भक्त माता कर्मा वार्ड की जनता शराब दुकानों के कारण बेहद परेशान है। भाठागांव बस्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास और वालफोर्ट सिटी के पास मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकानों व चखना सेंटरों के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानों के कारण सर्विस रोड और रिंग रोड पर शाम के समय जाम की स्थिति निर्मित होती है और देर रात तक संचालित ढाबों के कारण आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं।
कॉलोनियों और महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा
श्री अग्रवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सोनकर पारा, आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, दंतेश्वरी मंदिर, वॉलफोर्ट सिटी, आस्क सिटी, बृज विहार कॉलोनी और BSUP जैसे दर्जनों क्षेत्रों की महिलाओं व नागरिकों को वहां से गुजरते समय भय का सामना करना पड़ता है। मारपीट, गाली-गलौज और चाकूबाजी की घटनाएं यहां आम बात हो गई हैं।
सरकार की नीति और विभाग की कार्यप्रणाली में विरोधाभास
कन्हैया अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार शराबबंदी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दुकानों की संख्या कम करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग द्वारा सरकार की भावना के विपरीत निर्णय लेना चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नेशनल हाईवे के नियमों और जनभावनाओं के अनुरूप तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल, मनोज सोनकर, मो. आसिफ, ब्रह्मा सोनकर, सुरेश बाफना, शरद गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, देवेंद्र पवार, खेम सोनकर, करण राज, अविनाश साहू, शंकर सेन, मुकुंद कागदेलवार, नवीन लज़ारस, राजेश केडिया, प्रवीण चंद्राकर, मनोज पाल, दुष्यंत साहू, प्रतीक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।








