उज्ज्वला लाभार्थियों को अब प्रति सिलेंडर 300 रुपये मिलेगी सब्सिडी

313
4 10 11
4 10 11
kabaadi chacha

नयी दिल्ली, विधानसभा चुनावों और त्योहारी सीजन से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर करने का निर्णय लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने हमारे देश की महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज के फैसले से उन्हें फायदा होगा।”
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत अब तक प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी। पिछले महीने सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी थी । इस तरह अब उज्जवला लाभार्थियों को एक सिलेंडर पर 500 रुपये की बचत होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
रायपुर पश्चिम के महादेव घाट स्थित युवा पहल को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने किया व्हीलचेयर भेंट