LIVE UPDATE

सृष्टि इम्पेरिया आधुनिक डिजाइन वाले फ्लैट्स का अनोखा आकर्षण

बेस्ट लोकेशन पर सृष्टि ग्रुप का अत्याधुनिक सुविधाओं सहित ग्रीनरी वाला प्रोजेक्ट

रायपुर। बेस्ट प्रापर्टी की पहचान है संसार बिल्डकॉन, हर प्रोजेक्ट की अपनी अलग खूबियां रही हैं। इसीलिए लोगों ने हाथों हाथ खरीदा। जो बताया वहीं बनाया और सबसे बड़ी बात अपने निर्धारित समय पर पजेशन भी दिया।

सृष्टि ग्रुप के छठवें प्रोजेक्ट सृष्टि इम्पीरिया की काफी चर्चित रही है जो कि 14 एकड़ बना हुआ है। सृष्टि इम्पीरिया के फ्लैट्स का डिज़ाइन इस तरह तैयार किया गया है कि नैचुरल लाइट सीधी फ्लैट के अंदर तक पहुँचती है, जिससे प्रत्येक यूनिट में खुलापन और ताजगी का एहसास बना रहता है। फ्लैट्स की बनावट बंगलो जैसी फीलिंग देती है और इन्हें पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है। प्रोजेक्ट में डिजिटल लॉक, मॉडर्न सुरक्षा व्यवस्थाएँ, और सभी हाई-क्लास सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। फ्लैट्स का स्ट्रक्चर वर्क लगभग पूरा हो चुका है। कॉलोनी में एक ही बिल्डिंग होने से चारों तरफ से खुला माहौल मिलता है, जो रहने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। मॉडल फ्लैट भी तैयार किया जा चुका है। इसी वजह से प्रॉपर्टी बायर्स इस प्रोजेक्ट में खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं, क्योंकि इसकी आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन को बेहद आकर्षक और संतुलित ढंग से तैयार किया गया है।

सृष्टि इम्पीरिया शंकरनगर इलाके के बेस्ट लोकेशन पर स्थित है यह प्रोजेक्ट। आवागमन के दृष्टिकोण से और भी शानदार है। यहां अलग-अलग साइज के प्लाट्स व बंगले फ्लेट, शॉप एवं आफिस एवं उपलब्ध हैं। सृष्टि इम्पीरिया में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो कि एक मेट्रो सिटी के आवासीय प्रोजेक्ट में चाहिए। इसकी पूरी बनावट व बसाहट फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। आज लोग कम्यूनिटी लिविंग वाले सुरक्षित व ग्रीनरी इलाके में स्वास्थ्य के अनुकूल माहौल देने वाला आवासीय प्रोजेक्ट चाहते हैं और यह सारी खूबियां सृष्टि इम्पीरिया में उन्हे मिलेगी।

सृष्टि ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सतेन्द्र अग्रवाल और डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सृष्टि इम्पीरिया प्रोजेक्ट में ग्रीनरी का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है। खुली हवा के बीच हरियाली आपको पूरी तरह से सुकून देगा। प्रवेश द्वार पर ही खुबसूरत झरने से स्वागत होगा। पूरी कालोनी सुरक्षा घेरे में हैं, सिक्योरिटी चेकिंग के बाद ही कालोनी में प्रवेश मिलेगा। प्रोजेक्ट के भीतर मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ गार्डन, झरना, जेन गार्डन, गजीबो भी काफी सुंदर ढंग से तैयार किए गए हैं जो यहां के रहवासियों को सुखद अनुभूति देगा। क्लब हाउस, जिम, पूल टेबल, स्कैवश, मल्टीपरपस हाल, स्वीमिंग पूल विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं। इन सबकी इंटीरियर ऐसे किया गया जो आपको आनंदित करेगा। कालोनी में ओपन जिम, बैडमिंटन पोल, लॉन टेनिस कोर्ट, नेटेड क्रिकेट पिच, बास्केटबाल,जागिंग ट्रैक, प्रे एरिया, ओपन एम्फीथिएटर, बच्चों का प्ले एरिया भी है।

आर्किटेक्चर प्लानिंग के साथ हरियाली व सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जाता है। सृष्टि इम्पीरिया में वर्तमान में 30 परिवार निवासरत है एवं 50-60 मकान निर्माणाधीन है जिसमें आने वाले कुछ महीनो में परिवार और आ जायेगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles