बलौदाबाजार में अनोखी चोरी: खनिज विभाग द्वारा जब्त कर पंचायत को सौंपी गई रेत चुरा ले गए चोर, 8 ग्रामीण गिरफ्तार

बलौदाबाजार। चंदन जायसवाल – सवांददाता : बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने किसी निजी संपत्ति पर नहीं, बल्कि खनिज विभाग द्वारा जब्त कर ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में रखी गई लाखों रुपये की रेत पर ही हाथ साफ कर दिया। लवन पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 13.11.2025 को प्रार्थी दीनबंधु धृतलहरे निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 25.08.2025 को ग्राम तिल्दा में खनिज विभाग बलौदाबाजार द्वारा अवैध रेत परिवहन एवं भंडारण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आकलन गणना कर कुल 249 ट्रिप ट्रैक्टर ट्राली (लगभग 747 घन मीटर) कीमत ₹1,71,810 को जप्त कर निलामी कार्यवाही एवं निराकरण तर्क सुरक्षार्थ देखरेख हेतु ग्राम पंचायत को सुपूर्दनामें पर दिया गया था, जिस पर आरोपियों द्वारा बिना अनुमति के एवं मना करने के बावजूद भी रात्रि के समय रेत को चोरी कर लिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 441/2025 धारा 305,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा जांच में विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। विवेचना क्रम में पुलिस द्वारा ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में ग्राम के निवासियों ग्राम जनप्रतिनिधियों से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया। सांथ ही खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही का दस्तावेज भी प्राप्त किया गया। प्रकरण के विवेचना क्रम में पुलिस द्वारा घटना में शामिल कुल 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही पश्चात सुपूर्दनामें में दिए गए रेत को बिना अनुमति एवं मना करने के बावजूद भी चोरी कर ले जाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 19.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. रामकुमार यादव उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
2. मनोज कुमार कैवर्त उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
3. वतन बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
4. भरत डौंडिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
5. गब्बर डहरिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
6. काशीराम दरिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
7. देव कुमार निराला उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन
8. राहुल पैकरा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन









