वन संरक्षित क्षेत्र, जहां पत्ता तक तोड़ना गैर कानूनी है, वहां गौठान कैसे बना दिया गया?- अनुराग सिंहदेव

186

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गौठान बनाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब ऐसे वन संरक्षित क्षेत्रों में जहां बिना अनुमति पत्ता तक तोड़ना अनुचित व गैर कानूनी हो तो आखिरकार गौठान कैसे बना दिया गया? श्री सिंहदेव ने कहा कि पूरे प्रदेश में गौठान योजना केवल कागजों पर ही संचालित हो रहा है। यही कारण है कि अचानकमार संरक्षित वन क्षेत्र में गौठान बनाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि सरकार के पास न नीति है और ना ही नीयत है, केवल दिखावे के विकास और भ्रम की बातें करके सत्ता का आनंद लेने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत ही गंभीर हैं कि वन्य प्राणियों के संवर्धन के लिए इस इलाके में किसी भी प्रकार की निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है उसके बाद भी इस तरह से गौठान बनाने को लेकर यह सवाल उठने लगा है कि पूरे प्रदेश में गौठान के नाम पर कोई मानक तय नहीं किया गया है और इस तरह से केवल भ्रष्टाचार के लिए कहीं भी गौठान बना दिया रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि गौठान निर्माण के नाम पर ग्राम पंचायत स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है। उन्हें गौठान निर्माण का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते यह सवाल उठता है कि गौठान निर्माण केवल खयाली अभियान हो गया है। उन्होंने अचानकमार में बनाए गए गौठान निर्माण की जांच के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो गार्ड को निलम्बित करने की ख़बर है, उन्हें बलि का बकरा बनाना ग़लत है। इस तरह का घोटाला करने के मूल दोषियों पर कारवाई किया जाना चाहिये।

IMG 20240420 WA0009
माननीय वाणिज्य कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम से जीएसटी कराधान प्रणाली में सुधार एवं सरलीकरण के सम्बंध में ज्ञापन सौपा