व्यापारी एकता पैनल ने धूम मचाई आरडीए बिल्डिंग- एमजी रोड में

57

रायपुर । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव-2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर संभाग के सभी प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर के आरडीए बिल्डिंग व एमजी रोड क्षेत्र में जबरदस्त प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने शारदा चौक स्थित आरडीए बिल्डिंग एवं एमजी रोड स्थित मोहन सिंह मार्केट,सिंधी बाज़ार, जवाहर नगर, ऋषभ कॉम्प्लेक्स, डॉ विर्दी गली, मांगड़ा पारा एवं मोहसिन मार्केट की सभी दुकानों का भ्रमण किया

आज प्रचार के दौरान, आरडीए बिल्डिंग में दर्शन निहाल व अशोक लालवानी के नेतृत्व में तथा एमजी रोड स्थित दुकानों में जगदेव सिंह गरचा, गुरजीत सिंह संधु, विक्की दत्ता, अवतार बागल, महेंद्र तलरेजा, विकास सिपानी, अरविंद जैन, सुदेश मंध्यान, प्रह्लाद रंगलानी, श्याम माहेश्वरी, अमरदास खट्टर, एससी खेत्रपाल, लालचंद फुलवध्या सहित सभी स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल,महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया का आतिशबाजी व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।
इसी बीच, पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

आज के राजधानी दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी,कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया सहित रायपुर संभाग उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी,वासुदेव जोतवानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, राजेश सेतपाल, सुखदेव सिंह सिद्धू, लोकेश चंद्रकांत जैन, आकाश अमर धावना, सतीश बागड़ी और गिरीश पटेल सहित चुनाव संचालक मंडल: विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, रमेश मिरघानी,ललित जैसिंघ,आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल,अमरदास खट्टर,अरविंद जैन,वीरेंद्र सिंह वालिया, संजय क़ानूगा,सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, युवा चेम्बर के पदाधिकारी किशोर आहूजा, प्रसून दीक्षित,सीएम सिंघवी, आनंद श्रीवास्तव, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश डूडानी, बजरंग अग्रवाल, निकितेश खेमानी, पंकज चीजवानी,गौतम मित्तल, रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी,राजा पंसारी,सचिन मेघानी, वासु जोतवानी, आशीष लखवानी, मनीष मोटवनी,हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा,संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय, चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता और व सैकड़ों की संख्या में युवा चेम्बर परिवार के सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009
भाजपा यह स्पष्ट करें की किसानो को न्याय योजना का लाभ दिलाने के पक्ष में है या विरोध में ? - गिरीश दुबे