अंबिकापुर की सीट पर क्या बीजेपी बना पाएगी जगह या फिर से विजयी होंगे टी.एस बाबा

312
अंबिकापुर की सीट पर क्या बीजेपी बना पाएगी जगह या फिर टीएस बाबा का बरकरार रहेगा जलवा
अंबिकापुर की सीट पर क्या बीजेपी बना पाएगी जगह या फिर टीएस बाबा का बरकरार रहेगा जलवा

सरगुजा – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है..यदि सीटों की बात करें अंबिकापुर विधानसभा सीट को हाँट सीट के रूप में देखा जाता है. इसे कांग्रेस का गढ़ भी कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्यों कि इस सीट से कांग्रेस की ओर से उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव खड़े है.. जो लगातार तीन बार से विजयी रहें है.. वहीं भाजपा से प्रत्याशी के रूप में राजेश अग्रवाल आमने सामने है..

वहीं आपको बता दें कि टी.एस. सिंह देव छत्तीसगढ़ की राजनीति का बड़ा नाम है. सरगुजा के राजघराने से तालुकात रखने की वजह से सरगुजा संभाग के सभी 14 सीटों पर उनकी अच्छी मजबूत पकड है.. लेकिन इस बार क्या टी.एस. सिंह देव अपनी सीट बचा पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी..

IMG 20240420 WA0009
CG BREAKING - विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी , ज्यादतर सीटों पर बीजेपी आगे, वहीं  पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रतिद्वंदी से चल रहे आगे .