179 के स्कोर को दोहरे शतक में बदलेंगे यशस्वी, खुद बताया आगे का प्लान

118

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन यशस्वी जायसवाल के नाम रहा। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाए हैं और आर अश्विन के साथ क्रीज पर मौजूद हैं। टेस्ट में यशस्वी का ये दूसरा शतक है। इससे पहले यशस्वी ने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी। यशस्वी ने अपनी इस पारी में 60 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने हिंट दिया है कि वह कल (दूसरे दिन) अपनी पारी को दोहरे शतक में बदलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जयसवाल की नाबाद 179 रनों की शतकीय पारी की मदद से छह विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। यशस्वी ने मैच के बाद कहा, ”मैं इसे सेशन दर सेशन खेलना चाहता था। जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं बस उनके स्पैल को खेलने को देख रहा था। शुरुआत में विकेट में स्पिन और उछाल था। हालांकि मैं खराब गेंदों पर बड़े शॉट लगाना और अंत तक खेलना चाहता हूं। मैं इसे डबल करना चाहता हूं और टीम के लिए आखिर तक खेलना चाहता हूं। मैं अब कल के लिए रिकवर होना चाहता हूं।”

यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले बुधि कुंदरन ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती दिन 170 से अधिक रन बनाए थे। जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा शुरुआती दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।

डील को मिली मंजूरी, 97 तेजस और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर सेना में होंगे शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े। रोहित शर्मा को 14 रन पर इंग्लैंड की ओर टेस्ट में पर्दापण करने वाले शोएब बशीर ने पोप के हाथों कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल 34 रन को 29वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

श्रेयस अय्यर 51वें ओवर की चौथी गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्टली ने फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। चायकाल के बाद रजत पाटीदार 32 रन, अक्षर पटेल 27 रन और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने आज दिन का खेल समाप्त होने पर 93 ओवर में सात विकेट पर 336 रन बना लिये है और उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है। यशस्वी नाबाद 179 रन और आर अश्विन नाबाद पांच रन क्रीज पर मौजूद है।

IMG 20240420 WA0009