LIVE UPDATE

लूट का फरार आरोपी योगेश नाई गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी इलाके में कुछ महीने पहले हुई 30 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने आखिरी फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आजाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी योगेश नाई को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में चार अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें –रायपुर के MG शोरूम में बड़ा हादसा: कार समेत गिरी लिफ्ट, नीचे दबा कर्मचारी ICU में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महावीर प्रसाद शर्मा ने 1 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 7:45 बजे जब वे अपने घर जा रहे थे, तब 4-5 अज्ञात लुटेरों ने उनके साथ मारपीट की और 30 लाख रुपये से भरा उनका पिट्ठू बैग लूटकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(4) और 61 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी।

प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने 14 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से चार आरोपियों—कालू राम भार्गव, गुणानंद प्रजापत, भवानीशंकर सारस्वत उर्फ लालजी और रवि शर्मा—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हालांकि, गिरोह का एक सदस्य योगेश नाई फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने 3 अगस्त 2025 को श्रीडूंगरगढ़ में दबिश देकर फरार आरोपी योगेश नाई (20 वर्ष), पिता नंद किशोर नाई को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रायपुर लाकर 4 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस लूटकांड के सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles