रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन मंगाया था चाकू

रायपुर। राजधानी के फाफाडीह इलाके में मोबाइल लूट के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसीसीयू (ACCU) और देवेंद्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है और घटना में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें – CG Breaking : लोक निर्माण विभाग की कड़ी कार्रवाई,एसडीओ और उप अभियंता निलंबित, ईई को कारण बताओ नोटिस
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 7-8 जनवरी 2026 की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे की है। फाफाडीह शराब भट्टी के पास एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे अकेला बैठा था। तभी बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और लूट के इरादे से उसकी तलाशी लेने लगे। तलाशी में उन्हें पीड़ित के पास मोबाइल मिला, जिसे उन्होंने छीन लिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो मुख्य आरोपी वंश पाठक ने अपने पास रखे चाकू से उसके पेट में वार कर दिया और तीनों मौके से फरार हो गए। डायल 112 की टीम ने घायल को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान 8 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV और पुराने रिकॉर्ड से खुले राज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने बदमाशों से पूछताछ की। हुलिया और फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मुख्य आरोपी वंश पाठक ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू उसने ऑनलाइन खरीदा था।
गिरफ्तार आरोपी:
1. वंश पाठक (20 वर्ष) – निवासी शीतला मंदिर, पंडरी (मुख्य आरोपी)।
2. आलोक यादव (19 वर्ष) – निवासी भाटापारा, गंज।
3. सागर दास मानिकपुरी (19 वर्ष) – निवासी घड़ी चौक, अर्जुन नगर।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू (ऑनलाइन खरीदा हुआ), मृतक का लूटा हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। जांच में सामने आया है कि आरोपी वंश पाठक और सागर दास मानिकपुरी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी रायपुर के विभिन्न थानों में लूट और छिनतई के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।








