अवकाश प्रतिबंध : 31 मई तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध

अवकाश प्रतिबंध : ‘सुशासन तिहार-2025’ के दौरान अवकाश प्रतिबंधित
अवकाश प्रतिबंध : अम्बिकापुर। ‘‘सुशासन तिहार-2025‘‘ के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आदेश जारी कर 31 मई 2025 तक जिले में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर पूर्णतः प्रतिबंध घोषित किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में सर्व विभाग प्रमुखों को पत्र जारी किया है।
ये भी पढ़ें –CG Crime : नौकर ने की मालिक की हत्या, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
जिसके अनुसार विशेष परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख, विभाग प्रमुख, प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के अवकाश की स्वीकृति या अनुमति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को अधिकृत किया गया है।
अवकाश स्वीकृति कलेक्टर सरगुजा के अनुमोदन उपरांत किया जाएगा। वहीं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति या अनुमति हेतु संबंधित विभागीय प्रमुख को अधिकृत किया गया है।