कोरिया : स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, फलदार पौधों का रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कोरिया स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर के पार्षद एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भानु पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय घृतलहरे और डॉ. रोहित घृतलहरे सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें – रायपुर : देर युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, मामला दर्ज

 

इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस “प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना” विषय पर केंद्रित है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्लास्टिक से होने वाले गंभीर पर्यावरणीय दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जल जीवन की रक्षा और पृथ्वी को सूक्ष्म प्लास्टिक से बचाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में आम, कटहल, नींबू और चीकू जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाना है, बल्कि आने वाले समय में प्राकृतिक रूप से फलों का स्वाद प्राप्त कर छात्रों को प्रकृति के निकट लाना भी है।

छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधरोपण में भाग लिया और संकल्प लिया कि वे पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और यह संदेश दिया गया कि हर नागरिक का छोटा सा कदम पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित बना सकता है।

इस अवसर ने छात्रों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल किया।

Advertisement

Related Articles