अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की ओर से बाल संस्कार शाला का आयोजन

196
IMG 20230529 134028
IMG 20230529 134028

रायपुर। पंडित आचार्य श्री राम शर्मा के निर्देशानुसार अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार की ओर से विभिन्न स्थानों में बाल संस्कार शलाएँ चालायी जा रही है। इसी तारत्यम में अवंती एलिगेंस( कचना ) C- 610 में बाल संस्कार शाला प्रति रविवार को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक, बौद्धिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक , दिव्य गुणों का विकास एवं उन्हें लक्ष्यभेदी बनाना है। अपनी संस्कृति का ज्ञान देना उसका रक्षक बनाना, शालीन व शिष्ट व्यक्तिव गड़ना, इस तरह उन्हें लाखों मनकों में एक चमकदार हीरा बनाना, क्योंकि परम पूज्य गुरुदेव एवम वंदनीय माता जी के सपनों की नीव भी यही नई पीढ़ी के सुकोमल बच्चे है।

अवंती एलिगेंस / टावर बाल संस्कार शाला, काचना रायपुर के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवम नारों से  नशामुक्त समाज बनाने का संदेश लेकर आए है। इस अवसर पर ज्योति राव , चंद्रा अग्रवाल, उमा प्रधान, पुष्पा मालवीय, नेहा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रज्ञा नायडू, हर्षाली जैन, गीता जेठानी, मानसी सक्सेना, प्रतिष्ठा सक्सेना, पायल अग्रवाल, मौसमी भूतिया, नीधी पांडा, संध्या साहू, मनप्रीत बल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नीति के कारण सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में-वंदना राजपूत