अगर छात्रों की आवाज उठाना गुनाह है तो गुनाह हमे स्वीकार है – नीरज पांडे

69
kabaadi chacha

रायपुर- NTCP परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे देश मे छात्र हित मे एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही हैं आज इसी कडी मे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीरज कुंदन जी के अवाहन पर आज रायपुर रेलवे स्टेशन मे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया गया व एनएसयूआई के मांग किया की दरअसल जिस प्रकार एनटीपीसी के छात्रों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया इसको लेकर आज राजधानी रायपुर में एनएसयूआई द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन में अपना प्रदर्शन किया व मांग किया कि ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

◆ NTPC का संशोधित परिणाम जारी करो ।
◆ ग्रुप D परीक्षा में CBT 2 हटाई जाएं।
◆ NEET PG परीक्षा स्थगित की जाए ।
◆ सभी छात्रों को काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।
अगर यहाँ मांग नहीं माना जाता है तो पूरे देशभर के एनएसयूआई के छात्र दिल्ली मे उग्र आंदोलन करेगें।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा की जिस प्रकार से केन्द्र की मोदी सरकार देश के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है उसको लेकर आज हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर पूरे देश में एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन पर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया और हम पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है। हम सदैव छात्र हित मे खडे है ,खडे थे,और खडें रहेगें ।कार्यक्रम मे प्रदेश से बडी संख्या मे आये एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुये मुख्य रूप एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे प्रदेश ,राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा, उपाध्यक्ष अमित शर्मा ,चमन साहू, हर्प्रित कौर बल, अमनदीप भट्टी, अखतर अली,विनोद कश्यप ,बब्बी सोनकर ,सौरभ सोनकर ,शाहबाज राजवानी, विवेक यदु ,संकल्प मिश्रा, निखील वंजारी, देव निर्मलकर, केशव सिन्हा, महताब हुसैन, अंकित शर्मा ,अमन खान ,असलम मिर्जा ,सहित एनएसयूआई के सैकड़ों की सख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

                     
IMG 20240420 WA0009
जवान ने वर्ल्डवाईड 1100 करोड़ रूपये की कमाई की