गुलाब बाबा फाउंडेशन और उत्कल महिला महामंच ने राजेंद्र नगर में मेडिसिन वितरित कर कोरोना से बचाव का दिया सन्देश

56
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर के एनजीओ एवं एनएसएस कैडेट्स कोरोना वारियर्स के रूप में लोगों के बीच पहुंचकर कोविड से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान संचालित कर रहे हैं। आज गुलाब बाबा फाउंडेशन और उत्कल महिला महामंच द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में राजेंद्र नगर में जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने हेतु प्रेरित किया, साथ ही जरुरतमंदों को मेडिसिन किट के साथ मास्क भी वितरित किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा घर-घर पहुंचकर व राह चलते नागरिकों से टीकाकरण के दोनों डोज़ लगवाने एवं उनके घर के सभी सीनियर सिटीजन का टीकाकरण सुनिश्चित करने की अपील की। सेनिटाइजर का उपयोग नियमित करने एवं दूरी बनाए रखने हेतु भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उत्कल महिला महामंच कि अध्यक्ष सावित्री जगत के साथ हेमा सागर, पिंकी निहाल, गौतम मेश्राम, गौरी साहू, मधु सोनी, माधुरी बघेल, मेरी प्रिंसेस, हेमा नायक, आशा अरोरा और भूमि महानंद उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
एनजीओ वॉलंटियर्स ने किशोर टीकाकरण एवं 60 वर्ष से अधिक कोमोर्बिड वरिष्ठ नागरिकों को प्रीकॉशन डोज़ के लिए किया प्रेरित