अमर पारवानी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, व्यापारियों से की टीका लगवाने की अपील

110

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (चीफ) अमर पारवानी ने रविवार को राजधानी रायपुर में कोविड सेंटर पहुंच वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। पारवानी ने कहा कि वे अब अपने और परिवार को पूरी तरह से सुरक्षित मान रहे हैं। पारवानी ने प्रदेश भर के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी शासन-प्रशासन की समस्त गाइडलाइन्स का पालन करते हुए स्वयं और उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाएं जिससे कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में शरीर की इम्युनिटी मजबूत बने।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पारवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई सार्थक चर्चा के बाद प्रदेश में व्यापारिक आंशिक छूट के साथ लॉक-डाउन बढ़ाया गया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री बघेल को चैम्बर की ओर से धन्यवाद देते हैं। पारवानी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है, अब व्यापार करते वक्त वे सुरक्षित बचाव के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को भी मास्क और सैनीटाइजर का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। ताकि कोरोना की इस जानलेवा बीमारी से पूरा प्रदेश मुक्त हो सके और एक बार पुनः आर्थिक गतिविधिया पटरी पर दौड़ सके।

IMG 20240420 WA0009
शो-रूम खोले जाने की मिली अनुमति,चेम्बर की ओर से अध्यक्ष पारवानी ने माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी को दिया धन्यवाद