आठ घण्टे में जन्मप्रमाण पत्र सुधार कर मितान ने घर पहुंचाया, 13 जरूरी सुविधाओं की घर पहुंच सेवा दे रहे हैं मितान

78
IMG 20220503 WA0005
IMG 20220503 WA0005
kabaadi chacha

रायपुर। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत रायपुर नगर निगम भी नागरिकों को जरूरी सेवाएं घर पहुंचाकर देने में जुट गया है। इसी के तहत कल जन्म प्रमाणपत्र सुधार के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था जिसे आठ घण्टे के भीतर सुधार कर आवेदक तक पहुंचाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए नगरीय निकाय विभाग की मदद से एक टीम बनाई गई है। जिसकी मॉनिटरिंग अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल कर रहे हैं। आय प्रमाण पत्र, एससी एसटी प्रमाणपत्र, ओबीसी प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र सुधार, दुकान और स्थापना पंजीकरण, नान डिटीजलाइल्ड नकल और भूमि सूचना प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं घर पहुंच दी जा रही हैं। इसके लिए निगम द्वारा तीन मितान नियुक्त किये गए हैं। ये मितान नागरिकों के घर जाकर आवेदन प्राप्त करते हैं। साथ ही तत्काल कार्य और निराकरण कर घर पहुंच सेवाएं भी देते हैं।

IMG 20240420 WA0009
रेरा की बड़ी कार्यवाही : निजी हाउसिंग प्रोजेक्ट सिटी आफ वैलेंसिया को हाउसिंग बोर्ड को सौंपने का आदेश