आर्थिक सर्वेक्षण कार्य मे लगे शिक्षक के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

112
Screenshot 2023 0425 130731
Screenshot 2023 0425 130731
kabaadi chacha

बालोद। प्रार्थी बलराम बंजारे सहायक शिक्षक शास0 प्रा0 शाला ग्राम खेरूद ने दिनांक 20.4.2023 को थाना आकर एक लिखित शिकायत पेश किया जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजना आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में एस.डी.एम. गुण्डरदेही के आदेश क्रमांक 449/अ.अि./सा.आ./सर्वे/2023 गुण्डरदेही दिनांक 28.3.2023 के तहत ड्यूटी लगाई गई है, कि दिनांक 19.4.2023 को सुबह 10.00 बजे प्रा0शाला खेरूद से आर्थिक सर्वेक्षण करने ड्यिूटी पर जा रहा था स्कूल के मुख्य गेट के पास पहुंचा था, तभी पुरानिक साहू पिता राधे लाल साहू ने सर्वेक्षण कार्य को लेकर मारपीट किया, जिस पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 160/2023 धारा – 186.332.353 भा0द0वि0 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विवेचना दौरान आरोपी पुरानिक कुमार साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 2 ग्राम खेरूद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0) के द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 24.4.2023 के 12.30 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जिला बालोद श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण मे व निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, के नेतृत्व मे उक्त कार्यवाही किया गया। सउनि संजीवन सिंह साहू, आर. राकेश सलाम, आर. शैलेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी :- पुरानिक कुमार साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 2 ग्राम खेरूद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0)

IMG 20240420 WA0009
एक छोटा सा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है, यह केवल भाजपा में ही संभव - विष्णुदेव साय