इंस्टाग्राम में युवती का फर्जी आईडी बनाकर अश्लील कमेंट्स कर निजी मोबाईल नम्बर वायरल कर, कर रहा था बदनाम, आरोपी गिरफ्तार

181
IMG 20230120 WA0007
IMG 20230120 WA0007

रायपुर। प्रार्थिया ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यू-ट्यूब चैनल एवं इंस्टाग्राम आई.डी. के अज्ञात धारक द्वारा इंस्टाग्राम एप में प्रार्थिया की फर्जी आई.डी. बनाकर प्रार्थिया की फोटो अपलोड कर उसमें अश्लील कमेंट कर, प्रार्थिया का निजी मोबाईल फोन नम्बर अपलोड कर बदनाम किया जा रहा था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 22/2023 धारा 509(ख) भादवि., 67 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी गंज को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग द्वारा ईंस्टाग्राम एप एवं यू-ट्यूब की आई.डी. का तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई तथा आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर बिहार निवासी आदित्य राज के रूप में की गई। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम को बिहार के मुजफ्फरपुर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंच कर आरोपी के संबंध में पड़ताल प्रारंभ करते हुए पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर अंततः आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी आदित्य राज को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

160 पदों पर भर्ती, यंहा करे अप्लाई

गिरफ्तार आरोपी- आदित्य राज पिता पप्पू कुमार उम्र 19 साल निवासी मधुबनी थाना सदर जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, आर. जसवंत सोनी, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना गंज से सउनि दिनेश शुक्ला एवं आर. सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।