ऑनलाइन ठगी: राजधानी में ऑनलाइन ठगी का बड़ा राजफाश,आरोपी गिरफ्तार

63
kabaadi chacha

रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा खुलासा हुआ है। गैंग के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ में जुटी है। इस गैंग के तार छत्तीसगढ़, झारखंड समेत मध्यप्रदेश से जुड़े हुए हैं। आरोपितों से पुछताछ के बाद पुलिस की टीम ने दिनभर शहर के लालगंगा, रविभवन समेत कई कॉम्प्लेक्सों में छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए के मोबाइल, लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट से क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान खरीदने वालों का एड्रेस बदलकर उसे अपने पते पर मंगवा लेते थे।वहीं, पुलिस को मध्यप्रदेश के बालाघाट से लिंक मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में यह बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने गैंग के तुषार, संदीप देवांगन और गौरव समेत पांच आरोपितो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। इस गैंग का मास्टरमाइंड सरगना प्रिंस है।

IMG 20240420 WA0009
बच्चों में लग रही मोबाइल गेम की लत, स्क्रीन टाइम बढ़ने से कमजोर हो रही नजर