करोड़ों रुपए की टेंडर प्रक्रिया अटकी, प्रदेशभर में जारी रहेगा टेंडर बहिष्कार

153
IMG 20220523 WA0009
IMG 20220523 WA0009
kabaadi chacha

IMG 20220523 WA0005 IMG 20220523 WA0009

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर! छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता प्रदेश के सभी निर्माण विभागों में टेंडर बहिष्कार जारी रहेगा!

IMG 20220523 WA0006 IMG 20220523 WA0007

दरअसल एसोसिएशन कि सोमवार को राज्य स्तरीय कॉन्ट्रैक्टरो की बैठक हुई! बैठक में मुख्य रूप से 14 मई से शुरू टेंडर बहिष्कार की प्रक्रिया और नतीजों पर विस्तार चर्चा हुई! इस दौरान विभिन्न निर्माण विभागों में करीब 200 करोड रुपए के टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो चुकी है! नतीजा, ऐसे सभी निर्माण शुरू होने मैं उसे 4 माह तक पीछे हो गए! दूसरी तरफ बरसात के चार माह पूरी तरह प्रभावित होंगे! बैठक में टेंडर बहिष्कार का जिला वार रिपोर्ट सभी जिला अध्यक्षों ने प्रस्तुत किया है! जिसमें साफ हुआ कि कोई भी कांट्रेक्टर्स एक भी निर्माण कार्यों का टेंडर नहीं भरने पर अडिग है! सभी एकजुट होकर मांगो के निराकरण होने तक पीछे नहीं हटने का निर्णय लिया है!
IMG 20220523 WA0008

आज से विभाग प्रमुखों को सौंपेंगे प्रतिवेदन
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि मटेरियल के बढ़ते दामों और पुराने S. O. R. व बाजार मूल्य के अंतर का पैकेज सहित 14 मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में 14 मई को टेंडर बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है! इसके बाद पीडब्ल्यूडी के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा हुई!
इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ! सभी ने मांगों का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है! परंतु अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है इसलिए एसोसिएशन ने कल से सभी निर्माण विभाग के सचिवों को बिंदुवार प्रतिवेदन देंगे! इसके बाद भी सभी शासन प्रशासन द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो निर्माण कार्य ठप करने के लिए मजबूर हो जाएंगे!!

IMG 20240420 WA0009
कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्य सचिव सहित विभागों के सचिवों को सौंपा मांग पत्र - बीरेश शुक्ला