कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की लिया बैठक

99

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(रिपोर्टर, विकास साहू)
राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर आज राजनांदगाँव कांग्रेस प्रभारी व कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने प्रभारी के रूप में राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लिया और कोविड 19 के प्रभावित लोगों के सहयोग सेवा हेतु कार्य योजना बनाये जिसमे जिला कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया,और जिला कोविड 19 सेवा संचलन समिति का गठन किया। जिसमें जिलाध्यक्ष,महापौर,पूर्व जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष,प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ लोगो की 11 सदस्यीय टीम बनाई गई।उसके नीचे जोन ,कमिटी 10 सदस्यीय ,10 ब्लॉक सदस्यीय,उसके नीचे वार्ड स्तरीय समिति बनाई गई और उनके प्रभारी की नियुक्ति किया गया और 2 ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने वार्ड का संचालन पूरी ईमानदारी से करेंगे ये सुनिश्चित किया गया साथ ही एक संगठन प्रभारी बैठक आयोजना महासचिव को नियुक्त किया गया और शुक्रवार तक इस सप्ताह की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया व।सभी कार्य जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सुनिश्चित किया गया। ज्ञात है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जिला व ब्लाक के उन सभी परिवार की जानकारी इकट्ठा की जाएगी, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने परिवार के सदस्य खोए हैं ,और महामारी से प्रभावित हुए है। इस अभियान अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस कमेटी को 5 शहरी व अर्धशहरी लक्ष्य समूहों और पांच ग्रामीण लक्ष्य समूहों की पहचान करना होगा। प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखा हैं। लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है और जो महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित है! राहत के अलावा कोविड प्रभावित और मृतक परिवार के सदस्यों का डेटा भी एकत्र करना है। इस अभियान का एक लक्ष्य है। इसके बाद जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से उन स्वजनों को शोक पत्र भेजा जाएगा, जिनके परिवार में कोविड के कारण किसी सदस्य ने जान गंवाई हो। श्री सिसोदिया ने बताया कि यह आउटरीच कार्यक्रम स्थानीय नेताओं द्वारा कोविड प्रभावित परिवारों के दौरे से शुरू होगा।

IMG 20240420 WA0009
नव-निर्वाचित विधायक किरण सिंह देव भारतीय जनता पार्टी के बने नए प्रदेश अध्यक्ष