कृषि महाविद्यालय कोरिया में स्थापना दिवस मनाया गया

243
IMG 20220511 WA0029
IMG 20220511 WA0029
kabaadi chacha

कोरिया। कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में जिले का एकमात्र कृषि महाविद्यालय के नौंवे स्थापना दिवस 10 मई को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम डॉ.पी.के. जायसवाल, अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,अम्बिकापुर के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. केशव चंद्र राजहंस, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया के विशिष्ट आतिथ्य में तथा डॉ. डी. के. गुप्ता, अधिष्ठाता स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कोरिया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती एवं स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पर्पित कर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मान में राजकीय गीत अरपा, पयरी के धार का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ के साथ किया गया। उदबोधन की कड़ी में डॉ. एन. के. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, पादप रोग विज्ञान द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं परीक्षा संबंधी गतिविधियों एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र, लोहारी के उपलब्धियों को संक्षिप्त में प्रस्तुत किया गया। डॉ. डी.के. गुप्ता, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरिया द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाएं जैसे महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बालक एवं बालिका छात्रावास को खोले जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, डॉ. केशव चंद्र राजहंस द्वारा छात्र जीवन में सफलता की कुंजी जैसे कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का छात्र जीवन में अनुसरण करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ.पी.के. जायसवाल जो इस महाविद्यालय के द्वितीय अधिष्ठाता रहे हैं, के द्वारा बताया गया कि प्रारंभ में किस प्रकार महाविद्यालय का आधारशीला रखा गया। स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय, कोरिया के अन्य स्टॉफ डॉ. एस. के.घृतलहरे, डॉ. संदीप नवरंग, श्री अंकुर गुप्ता, डॉ. सुनिधी मिश्रा, डॉ. जान्हवी, डॉ. जयन्त राजवाड़े, डॉ. अमित कुमार पैंकरा, कु. शिवानी यादव, श्री के.पी.पाण्डे, श्री के. पी. नामदेव, श्री नितिन यादव, श्री विजय कुजूर, श्रीमती पूनम सिंह, श्री प्रभात गुप्ता, श्रीमती उर्मिला, श्री झग्गर साय, श्री दीपक एवं श्री सुदामा आदि उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र, कोरिया से डॉ. विजय अनंत, विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री डोमन टेकाम, कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें 150 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दिया गया जैसे लोक गीत, लोक नृत्य, वेस्टर्न सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, सोलो डांस इत्यादि का प्रस्तुतीकरण हुआ।

दुर्ग से रायपुर एनएच के सर्विस रोड में रात भर चल रहा मरम्मत का कार्य, अधिकारी लगातार कर रहे कार्य की मॉनिटरिंग

IMG 20220511 WA0027 IMG 20220511 WA0028 IMG 20220511 WA0030

IMG 20240420 WA0009