कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए रायपुर जिले में युद्ध स्तर पर प्रयास जारी

80

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए रायपुर जिले में युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है। जिले में जहां पिछले सप्ताह इनडोर स्टेडियम सहित वर्किंग वूमेन हॉस्टल फुण्डहर तथा धरसीवा और तिल्दा विकासखंड मुख्यालय में नए कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए गए थे, वहीं अब इस सप्ताह रायपुर जिले में 7 नए कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए गए हैं ।
कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारती दासन ने बताया कि इन नए कोविड केयर सेंटर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए 632 बिस्तरों की व्यवस्था है तथा इनमें से 282 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधायुक्त है।
इन नए कोविड केयर सेंटर में साइंस कॉलेज अटारी, काइट धरसीवा रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा -नवापारा , कम्युनिटी हॉल आरंग , सेवा भारती सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर रायपुर , डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा- तिल्दा शामिल है।

रायपुर जिले में 14 कोविड केयर सेंटरों में बिस्तरों की संख्या बढ़ कर 2106 हुईं

इनमें केंद्रों के शुरू हो जाने से कोविड मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक रूप से इजाफा हुआ है।अब जिले में एम्स और मेडिकल कॉलेज रायपुर के अलावा अन्य 14 कोविड केयर सेंटरों में कुल बिस्तरों की संख्या बढ़ कर 2106 हो गई है। इसमें आईसीयू की संख्या 54 तथा ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 1193 है। इन सेंटरों में सामान्य बिस्तरों की संख्या 859 है।
रायपुर जिले में कोविड केयर सेंटर में बेड ,उनमें आई सी यू और ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या इस तरह है- माना हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर में टोटल बेड 144, आईं सी यू 24 और ऑक्सीजन युक्त बेड 50 है। लालपुर हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या 70 ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 70, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल रायपुर में बेड की संख्या 400 आईसीयू की संख्या 30 ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 370 ,वूमेन वर्किंग हॉस्टल फुण्डहर में बेड की संख्या 210 ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 40, इंडोर स्टेडियम रायपुर में बेड की संख्या 350 ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 286 , सावेन्दर भवन धरसीवा में बेड की संख्या 50 और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 15, टाउन हॉल तिल्दा में बेड की संख्या 50 और आक्सीजन युक्त बेड की संख्या 30 है।
इसी तरह नए प्रारम्भ साइंस कॉलेज अटारी हीरापुर में बेड की संख्या 500 और ऑक्सीजन युक्त की बेड की संख्या 150 और काइट धरसीवा में बेड की संख्या 200 ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 50 है।
सामुदायिक हेल्थ सेंटर अभनपुर में बेड की संख्या 12 , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा – नवापारा में बेड की संख्या 20 , कम्युनिटी हॉल आरंग में बेड की संख्या 30 , सेवा भारती सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर में बेड की संख्या 20 , डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी रायपुर मैं बेड की संख्या 20 और कम्युनिटी हेल्थ सैंटर खरोरा – तिल्दा में बेड की संख्या 30 है। इन केंद्रों के सभी बेड ऑक्सीजन सुविधा युक्त है।
जिले के कोविड केयर सेंटर में मरीजों के भर्ती होकर इलाज के लिए जिला कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। यहां एंबुलेंस तथा होम आइसोलेशन की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है।

IMG 20240420 WA0009
कोरोना पाॅजिटिव मरीज होम आइसोलेशन के लिए करा सकते हैंऑनलाइन पंजीयन