खादी और ग्रामोद्योग आयोग के क्षेत्र के सदस्य बने जयप्रकाश गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की, योजनाओं को लेकर ये कहा…..

174

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर : खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के मध्य क्षेत्र के माननीय सदस्य श्री जयप्रकाश गुप्ता जी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर स्थित कार्यालय में प्रदेश में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ चर्चा की

माननीय सदस्य महोदय को प्रदेश में खादी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, केआरडीपी, स्फूर्ति क्लस्टर हनी मिशन योजना एवं अन्य योजनाओं का वर्ष 2020-21 की लक्ष्य उपलब्धि तथा वर्ष 2021-22 की एवं आज दिनांक तक की उपलब्धि के संबंध में चर्चा

छत्तीसगढ़ प्रदेश को दिये जानेवाले प्रत्येक कार्यक्रमों में उपलब्धि को हासिल किया जा रहा है एवं प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को समस्त योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार भी प्रदान किया जा रहा है

उन्त समीक्षा बैठक में राज्य निर्देशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर डॉ० अजय कुमार सिंह, उपनिदेशक श्री बी. एन. माताघरे, सहायक संचालक श्री एल. एम. राउत, श्री ए. एस. मालखेडे. वरिष्ठ कार्यकारी श्री प्रकाश कुमार सिंह बघेल, कनिष्ठ कार्यकारी श्री एकनाथ आर. शिंगाडे, श्री जी.पी. नायक श्री पीसी साहू सदस्य महोदय के जायजन अधिकारी श्री रिजवान अहमद एवं प्रदेश की खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

IMG 20240420 WA0009
मृतक के परिजनों को मिली 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता