ग्रीन आर्मी द्वारा सघन वृक्षारोपण…..कोलंबिया कॉलेज परिसर में

56
IMG 20220626 WA0001
IMG 20220626 WA0001
kabaadi chacha

ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ एवं कोलंबिया कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम कालेज परिसर में डॉ विजय जैन, प्रमुख कृषि वैज्ञानिक, इं. गा. कृ. विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में किया गया।
ग्रीन विंग के चेयरमैन मोहन वर्ल्यानी ने बताया कि जून 2019 को पहला डेंस फॉरेस्ट सत्य साईं संजीविनी हॉस्पिटल नया रायपुर मे वन विभाग के सहयोग से 16000 फीट जमीन पर 8714 पौधे रोपित किए गए थे जिनकी आज ऊंचाई 10 से 15 फीट हो गई है।
आज दूसरा डेंस फॉरेस्ट ग्रीनआर्मी की अमलीडीह जोन के सहयोग से कोलंबिया कॉलेज विधानसभा रोड मैं लगभग 1000 फीट जमीन पर 15 प्रजातियों के 525 पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से हमारे सहयोगी कोलंबिया ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट चेयरमैन किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंग हूरा, प्रिंसिपल एस के भौमिक, ग्रीन आर्मी के विजय जैन, गुरदीप टुटेजा,मोनिका बागरेचा, भारती श्रीवास्तव, की देखरेख में तैयारियां की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोटरी क्लब से अध्यक्ष संकल्प वंडरवरकर, सचिव मनीष अग्रवाल, पूर्वअध्यक्ष राज दुबे,ग्रीन आर्मी फाउंडर अभिताभ दुबे के नेतृत्व में एन आर नायडू, हरदीप कौर,मोहन वार्ल्यानी,लक्ष टारगेट, हेमंत सिंग, आशीष शर्मा, सुखदेव भामरा, पुरुषोत्तम चंद्राकर,गोवेश साहू, नेहा सालोमन, कविता कुंभज, दिलीप तिवारी, रात्रि लहरें, संजय भौमिक , हेमंत सिंग ठाकुर, जे अरुणा उपस्थित थे ।

IMG 20240420 WA0009
आलिया भट्ट की शादी के बाद की कुछ ऐसी तस्वीरें.......एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक छोटी ड्रेस में स्पॉट हुई