चेम्बर ने अनब्रांडेड खाद्य सामग्री पर लगने वाले जीएसटी पर जताया विरोध

225
IMG 20220623 WA0020
IMG 20220623 WA0020

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा खाद्य सामग्री के अनब्रांडेड पर जीएसटी लगने की तैयारी कर रही है इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ चेम्बर ने  दिनांक 23 जून 2022 को चेम्बर भवन में एक बैठक आयोजित हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 3 हजार से ज्यादा खाद्य सामग्री के उद्योग संचालित होते हैं जिसमें राईस मिल, दाल मिल, पोहा मिल, बेसन एवं फ्लोर मिल शामिल है जिसमें लगभग 3 लाख से ज्यादा श्रमिक काम करते हैं तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 5 लाख से ज्यादा लोगों पर रोजगार का संकट पैदा हो जायेगा।

श्री पारवानी ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का उत्पादन मध्यमवर्गीय परिवार के हिसाब से उत्पादन होता है किन्तु यदि उस उत्पादन पर शासन द्वारा जीएसटी लगा दिया जायेगा तो वह उत्पादन महंगा हो जायेगा जिससे कि मध्यमवर्गीय परिवार पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ उत्पन्न हो जायेगा एवं बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां छत्तीसगढ़ के खाद्य उद्योग को विपरीत रूप से प्रभावित करेगी जिससे कि छत्तीसगढ़ के खाद्य उद्योग बंद होने की कगार पर आ जायेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी सांसदों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया जायेगा जिससे जीएसटी कौंसिल में होने वाली बैठक में मध्यमवर्गीय जनता की तकलीफों से अवगत करवाया जायेगा।
बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष, अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, प्रदेश महामंत्री, अजय भसीन, कार्यकारी महामंत्री, कपिल दोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष- टी. श्रीनिवास रेड्डी, अमृतलाल पटेल दिलीप इसरानी, विजय गुरूबक्शानी, भरत जैन, विजय शर्मा, सलाहकार, जितेन्द्र कुमार दोशी, सुरिंदर सिंह, भरत जेठवानी, दिलीप बसंतवानी, राकेश राजपाल, राजकुमार सुखवानी, किशोर कमलानी, व्यापार विकास संगठन, तिल्दा, संजीत गोयल, दाल मिल एसोसिएशन, संगठन मंत्री, महेन्द्र कुमार बगरोड़िया, मंत्री, राकेश ओचवानी, मोहम्मद अली हिरानी, संतोष अग्रवाल, हरीश तारवानी, अभनपुर, दर्शनलाल निहाल, अध्यक्ष, शारदा चैक व्यापरी संघ, महेश जेठानी, हरचंदराय हरीमल, बसंत मंगलानी, ओमप्रकाश साहू, पुरूषोत्तम देवांगन, अध्यक्ष, बीरगांव व्यापारी संघ,रविकांत तिवारी, नारायण सेन, रंजीत रावानी, अध्यक्ष पोहा संघ, भाटापारा, अजय मंधान, सचिव, पोहा संघ, भाटापारा, रूपेश माखीजा, दाल मिल एसोसिएशन, भाटापारा, नरेश आर्य, दाल मिल एसोसिएशन, भाटापारा, महेन्द्र गढ़ेवाल, रवि रंगलानी, रायपुर आटा चक्की एसोसिएशन, संजय कुमार नानवानी, नरिन्दर सिंह, उपाध्यक्ष, धनराज जैन, महामंत्री, रामचंद वाधवानी, उपाध्यक्ष, विशाल राजानी, वासु माखीजा, रूपेश किंगरानी, पोहा मुरमुरा संघ, भाटापारा, राधेश्याम किंगरानी, दाल मिल भाटापारा, संजय सबलानी, पोहा मुरमुरा संघ, भाटापारा, राकेश मंधान, पोहा मुरमुरा संघ, भाटापारा, जवाहरलाल थारानी, डूमरतराई, अमरलाल सचदेव, लालचंद मेघवानी, सुरेश वल्र्यानी, अध्यक्ष, चिल्ल्हर किराना धमतरी, महेश कुमार, धमतरी, दिनेश मूलवानी, सुंदरलाल पंजवानी, तिल्दा, सुरेश कुमार भागवानी, राजेश लालवानी, करन बत्रा, तिल्दा सहित अनेक व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, देखें फ्री शिक्षा से लेकर सभी महत्वपूर्ण घोषणाएं