चौपाटी हटाने अरुण साव और राजेश अग्रवाल को ज्ञापन – कन्हैया

जल भराव से 15 मीटर तक नहीं हो सकता निर्माण - डेग्वेकर

रायपुर । दानी गर्ल्स स्कूल – डिग्री गर्ल्स कॉलेज मार्ग में निर्माण की गए चौपाटी को बच्चों की स्कूल के साथ-साथ पर्यावरण को चौपट करने वाली चौपाटी बताते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और प्रदेश के नवनियुक्त पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल को ज्ञापन देकर तत्काल चौपाटी हटाने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई । श्री साव ने आश्वस्त किया कि इस गंभीर मामले में निगम आयुक्त से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल एवं बुढ़ापारा नागरिक विकास समिति के डॉक्टर अजीत डेग्वेकर ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए कहा कि बुढ़ातालाब बुढ़ागार्डन ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण स्थान है । गार्डन निर्माण के बाद बड़ी संख्या में आसपास के कई वार्डों के लोग यहां योग करने, मॉर्निंग वॉक / इवनिंग वाल के सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपने को स्वस्थ रखने के लिए आते थे । जब से चौपाटी का निर्माण प्रारंभ हुआ और चौपाटी आकार लेने लगी पर्यावरण असंतुलित होने के कारण गार्डन आने वाले लोगों ने इसका जमकर विरोध करना प्रारंभ किया । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर्यावरण को संरक्षित करने और एजुकेशन हब को बचाने के लिए तत्काल चौपाटी हटाने आदेशित करने की मांग की गई है ।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम के कमिश्नर चौपाटी के निर्माण कार्यों को तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया था परंतु चौपाटी बनाने वाली ताकतों को जिनका समर्थन मिल रहा है उन्होंने ना सिर्फ निर्माण जारी रखा बल्कि चौपाटी में दुकान प्रारंभ कर सीधी चुनौती भी दी । महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने एक बार फिर चौपाटी में कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कराया है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं । इस चौपाटी को पूरी तरह हटाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाने की आवश्यकता है ।
रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ के प्राचीन तालाब बुढ़ातालाब के सौंदरीकरण के नाम पर स्मार्ट सिटी के द्वारा पिछले दिनों लगभग 30 करोड़ तक खर्च किए गए तत्पश्चात निजी कंपनी के हाथों तालाब को पर्यटन बोर्ड ने पुनः सौंपा है । निजी कंपनी के द्वारा दानी स्कूल डिग्री गर्ल्स कॉलेज परिक्रमा मार्ग पर चौपाटी खोले जाने के लिए दुकानों का निर्माण प्रारंभ किया गया है ।

इस मार्ग में चौपाटी निर्माण का पिछले 15- 20 वर्षों में अनेक बार प्रयास किया गया हर बार जन विरोध के कारण इस निर्णय को वापस लिया गया है । उल्लेखनीय है कि शासन के नियमानुसार भी तालाब किनारे जल भराव क्षेत्र के 15 मीटर तक किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है उसके बावजूद चौपाटी निर्माण किए जाने से तालाब में गंदगी पसरेगी,जिससे तालाब का पानी प्रदूषित होगा । तालाब के जीव जंतु बेमौत मारे जाएंगे । वातावरण प्रदूषित होगा । निवेदन है छात्राओं के विद्यालय और कॉलेज के साथ छात्रावास के समीप निर्मित इस चौपाटी के कार्य और खुल चुकी दुकानों को तत्काल बंद कराएं । हमारी बेटियों की सुरक्षा के साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है कि इस मार्ग का व्यवसायीकरण ना हो । चौपाटी जैसे प्रोजेक्ट हमारी बेटियों के आवागमन के मार्ग में असुरक्षा की भावना पैदा करते हैं । अतः कृपया इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देकर अविलंब दुकानों को बंद कराने की कृपा करेंगे ।

Advertisement

Related Articles