छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट पेशे की दशा और दिशा सुधारने का प्रयास–मोंटू पटेल

131
IMG 20220617 WA0005
IMG 20220617 WA0005

 फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया , नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ मोंटू एम् पटेल एवं अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री जे एस शिंदे का छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन संयुक्त रूप से साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान किया जाएगा यह समारोह प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक आयोजित है , विदित हो कि बतौर अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के पश्चात् डॉ मोंटू एम पटेल का यह प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास है डॉ मोंटू एम् पटेल एवं श्री जे एस शिंदे के अलावा फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया तथा अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी संघ द्वय द्वारा सम्मान किया जाएगा इस सम्मान समारोह में डॉ . दीपेंद्र सिंह , चेयरमैन इ आर सी फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया , श्री संदीप बजाज चेयरमैन पी पी एंड पी आर सी फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया श्री राजीव सिंघल जनरल सेक्रेटरी ए आई ओ सी डी , श्री संदीप नांगीआ ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी ए आई ओ सी डी , श्री सुशील दत्त सूडान सदस्य फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया श्री वैजनाथ जागुस्ते जॉइंट सेक्रेटरी वेस्टर्न जोन ए आई ओ सी डी तथा श्री अरविन्द गुप्ता वाईस प्रेजिडेंट सेंट्रल जोन ए आई ओ सी डी उपस्थित रहेंगे इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य की सभी फार्मेसी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा उन महाविद्यालयों के प्राचार्य गण एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहेंगे तथा उपस्थित गणमान्य अतिथियों के सम्बोधन से लाभान्वित होंगे उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ फार्मेसी कॉलेज एसोसिएशन के श्री तोषण चंद्राकर , श्री हरजीत सिंह हुरा तथा छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव श्री अविनाश अग्रवाल ने दी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पैराग्लाइडिंग करने के लिए ठंड के मौसम में ले सकते है इन जगहों का आनंद