छत्तीसगढ़ के इस जिले में 28 अगस्त से 17 सितम्बर तक होगा फायरिंग अभ्यास

75

नारायणपुर। कार्यालय सेनानी, सामरिक मुख्यालय 45वीं वाहिनी, जेलबाड़ी कैंप नारायणपुर ने जिले के विभिन्न फायरिंग स्थलों में फायरिंग अभ्यास की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है।
अनुविभागीय अधिकारी ने शर्तों की अधीन फायरिंग अभ्यास की अनुमति प्रदान की है। जिसके तहत् 45 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कडेमेटा कैंप द्वारा 28 से 29 अगस्त तक खदान एरिया छोटेबुरगुम फायरिंग में फायरिंग अभ्यास किया जायेगा। वहीं कड़ेनार कैंप द्वारा 1 एवं 2 सितम्बर को करेनाला के पास स्थित फायरिंग रेंज में फायरिंग अभ्यास किया जायेगा, 5 एवं 6 सितम्बर को कन्हारगांव कैंप द्वारा गहरे नाला के समीप फायरिंग रेंज में, 9 एवं 10 सितम्बर को छोटेडोंगर कैंप द्वारा आमदई घाटी फायरिंग रेंज में, धनोरा कैंप द्वारा 12 एवं 13 सितम्बर को जमूरीनाला के समीप स्थित फायरिंग रेंज में और जेलबाड़ी कैंप द्वारा 16 एवं 17 सितम्बर को तेलसी फायरिंग रेंज में चांदमारी अभ्यास किया जायेगा।
जारी स्वीकृति आदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। चांदमारी अभ्यास के दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने सहित जवानों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही चांदमारी स्थल के चारांे ओर सुरक्षा व्यवस्था आवेदक को ही करने कहा गया है। चांदमारी के दौरान किसी भी प्रकार जनधन की हानि न हो इस बात का ध्यान रखने के साथ सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार